बारिश के कारण एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला स्पाइस जेट का विमान, बड़ा हादसा टला

बारिश के कारण एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला स्पाइस जेट का विमान, बड़ा हादसा टला

मुंबई । मुंबई में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जयपुर से आ रहा ‘स्पाइसजेट का एक विमान मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे से फिसलते हुए नीचे उतर गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब पौने बारह बजे हुई, जब जयपुर से मुंबई आ रहा ‘स्पाइसजेट का विमान एसजी6237 मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया. सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. मुख्य रनवे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. फिलहाल हवाई अड्डे के ‘सेकेंडरी रनवे से विमानों का परिचालन जारी है. सूत्रों ने बताया कि घटना के कारण कई उड़ानों को अहमदाबाद और बेंगलुरु भेजा गया है. सियोल से आ रहे ‘कोरियन एअर के विमान केई655 को अहमदाबाद, फ्रैंकफुर्त से आ रहे ‘लुफ्थांसा के विमान एलएच756 और बैंकाक से आ रहे ‘एअर इंडिया के विमान एआई331 के मार्गों को भी अन्य हवाई अड्डों की ओर मोडऩा पड़ा है.

इससे पहले, रविवार रात सूरत कस्टम एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल भोपाल से सूरत आई स्पाइस जेट की फ्लाइट लैंडिंग के समय रनवे एरिया से फिसलकर रनवे एंड सेफ्टी एरिया (रेसा) में चली गई. हादसा बड़ा हो सकता था लेकिन विमान के पहिए वहां मौजूद कीचड़ में धंस गए, जिसके कारण विमान रुक गया. बताया जाता है कि पायलट ने विमान से नियंत्रण नहीं खोया, जिसके कारण 47 यात्रियों और क्रू मेंबर को सुरक्षित विमान से उतारा जा सका.

एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण रविवार रात विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी. इसके बावजूद विमान की लैंडिंग की अनुमति दी गई. रनवे की कुल ऑपरेशनल लंबाई 2290 मीटर है.

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed