Site icon Navpradesh

Rainfall District wise CG : छत्तीसगढ़ में अब तक 722 मि.मी. औसत बारिश…बलरामपुर सबसे आगे…बेमेतरा सबसे पीछे…

Rainfall District wise CG

Rainfall District wise CG

Rainfall District wise CG : छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून (Chhattisgarh Monsoon) सक्रिय रहने से 1 जून से अब तक औसतन 722 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर (1140.6 मि.मी.) और सबसे कम बेमेतरा (367.2 मि.मी.) में रिकार्ड हुई है।

संभागवार वर्षा की स्थिति

रायपुर संभाग : रायपुर 638.9, बलौदाबाजार 571.3, धमतरी 624.9 मि.मी.

बिलासपुर संभाग : रायगढ़ 858.2, जांजगीर-चांपा 908.8 मि.मी.

दुर्ग संभाग : मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 891.3, बालोद 749.1 मि.मी.

सरगुजा संभाग : सूरजपुर 865.8, कोरिया 820.0 मि.मी.

बस्तर संभाग : दंतेवाड़ा 826.3, बीजापुर 904.7, बस्तर 908.6, नारायणपुर 812.7 मि.मी.

जिलावार बारिश (मि.मी.)

जिलावर्षा
बलरामपुर1140.6
बेमेतरा367.2
रायगढ़858.2
जांजगीर-चांपा908.8
बस्तर908.6
बीजापुर904.7
दंतेवाड़ा826.3
नारायणपुर812.7
अन्य जिले500–750

सरकार की मॉनिटरिंग

राज्य बाढ़ नियंत्रण कक्ष की रिपोर्ट के अनुसार, लगातार हो रही बारिश(Rainfall District wise CG) से जलाशयों और नदियों का जलस्तर बढ़ा है। कृषि कार्यों के लिए यह वर्षा लाभकारी मानी जा रही है।

Exit mobile version