Rain in Chhattisgarh : एक दो स्थानों पर ओला पडऩे की भी आशंका है
रायपुर/नवप्रदेश। Rain in Chhattisgarh : प्रदेश के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को भी बारिश हो सकती है। एक दो स्थानों पर ओला पडऩे की भी आशंका है।
मौसम केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश से सटे विदर्भ और छत्तीसगढ़ के एरिया में 1.5 किमी की ऊंचाई पर ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है।
जिसके कारण गुरुवार की शाम से हल्की बारिश का दौर शुरू हो चुका होगा। मौसम के इस बदले मिजाज का असर खासकर मध्य छत्तीसगढ़ के इलाके में देखने को मिल सकता है। इस क्षेत्र में प्रदेश के अन्य भागों की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं तो वहीं एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज हवा भी चल सकती है। कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है।