Site icon Navpradesh

बिलासपुर से नई दिल्ली के लिए 14 मई को निकलेगी पहली स्पेशल यात्री ट्रेन, शेड्यूल…

railway, special passenger train, bilaspur, navpradesh,

raiway special passenger train

नई दिल्ली/नवप्रदेश। रेलवे (railway) मंगलवार यानी 12 मई से राजधानी दिल्ली से 15 जोड़ी स्पेशल यात्री ट्रेन (special passenger train) चलाने जा रहा है। इनमें से एक जोड़ी ट्रेन बिलासपुर (bilaspur) के लिए भी होगी। रायपुर, नागपुर, भोपाल व झांसी स्टेशन पर इनका स्टॉपेज होगा।
बिलासपुर (bilaspur) से ये विशेष यात्री ट्रेन (special passenger train) हर सोमवार व गुरुवार को दोपहर 2 बजे छूटेगी।

नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए 12 को निकलेगी गाड़ी

इस लिहाज से बिलासपुर से पहली स्पेशल ट्रेन गुरुवार 14 मई को निकलेगी। जबकि नई दिल्ली स्टेशन से बिलासपुर के लिए पहली ट्रेन मंगलवार 12 मई को अपराह्न 3:45 बजे निकलेगी। रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम तन्मय मुखोपाध्याय ने नवप्रदेश से चर्चा में इसकी पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि रेलवे धीरे-धीरे ट्रेन सेवा को बहाल करने जा रहा है। इसी क्रम में 12 मई से 15 जोड़ी विशेष यात्री ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है।

श्रमिक ट्रेनें पहले की तरह चलेंगी


ये ट्रेनें पूरी तरह एसी कोच से लैस होंगी। इनका किराया राजधानी ट्रेनों के बराबर होगा। देश के 15 रेलवे स्टेशनों तक के लिए ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों के टिकट ऑनलाइन ही बुक होंगे। टिकट काउंटर नहीं खोले जाएंगे। श्रमिक स्पेशल ट्रेनें राज्यें की मांग के अनुरूप पहले की तरह चलती रहेेंगी।


Exit mobile version