–Railway Recruitment 2021: आईटीआई डिग्री वाले उम्मीदवार हाईलाइट से संबंधित ट्रेड में आवेदन कर सकते है
-उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
नई दिल्ली। Railway Recruitment 2021: रेलवे भर्ती सेल ने उत्तर-मध्य रेलवे में अपरेंटिसशिप के लिए अधिसूचना जारी की है। रेलवे में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार अवसर है। ट्रेड अपरेंटिस के 1600 से अधिक रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार उत्तर-मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर नोटिफिकेशन देखकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये हैं अहम तारीखें…
- ऑनलाइन आवेदन की तिथि – 02 नवंबर 2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 01 दिसंबर 2021
आयु सीमा
आवेदन करने की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष है। 01 दिसंबर 2021 तक की आयु पर विचार किया जाएगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भी नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। कुल 1664 रिक्तियां भरी जाएंगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 50′ अंकों के साथ 10वीं, 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
केवल ऑनलाइन आवेदन करें
आवेदन करने के लिए आपको आवेदन शुल्क भी देना होगा। आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी। आवेदन 01 दिसंबर की अंतिम तिथि के साथ ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। जो ट्रेड वाइज 10वीं के अंकों के आधार पर बनाया जाएगा। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। कोई अन्य जानकारी उम्मीदवार अधिसूचना में देख सकते हैं।