नई दिल्ली/नवप्रदेश। रेलवे (railway) मंगलवार 12 मार्च से देश के कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों तक के लिए नई दिल्ली से पैंसेजर ट्रेनें (passenger train) चलाने जा रहा (to run) है। ये ट्रेनें एसी कोच से लैस होंगी। लॉकडाउन (lockdown) में पैसेंजर ट्रेन की यह सुविधा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (bilaspur railway station) रेलवे स्टेशन के लिए भी होगी। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक रविवार को रेलेवे (railway) मंत्रालय की ओर से इस संबंध की विज्ञप्ति जारी की गई है।
इसके मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के विभिन्न चुनिंदा स्टेशनों के लिए 15 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी (to run)। इनमें छत्तीसगढ़ का बिलासपुर (bilaspur railway station) रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इन ट्रेनों के टिकट का चार्ज राजधानी एक्सप्रेस के टिकट के बराबर होगा। इन टिकटों के लिए ऑनलाइन बुकिंग 11 मार्च यानी सोमवार की अपराह्न 4 बजे से शुरू होगी। टिकट काउंटर पूरी तरह बंद रहेंगे। रेल मंत्रालय की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है लॉकडाउन (lockdown) में श्रमिकों को लिए चलाई जाने वाली श्रमिक स्पेशन ट्रेनें राज्यों की डिमांड के अनुरूप चालू रहेंगी।
करीब दो माह के बाद रेलवे अपनी पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है। उक्त 15 जोड़ी ट्रेनें नई दिल्ली से जिन स्टेशनों के लिए चलेंगी उनमें बिलासपुर, पटना, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, अगरतला, डिब्रुगढ़, हावड़ा, बंगलुरु, चेन्नई, मडगांव, तिरुवनंतपुरम, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, जम्मू तवी।