Site icon Navpradesh

Rail Project Chhattisgarh : सरडेगा–पत्थलगांव–अंबिकापुर नई रेल लाइन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पूरी

Rail Project Chhattisgarh

Rail Project Chhattisgarh

अंबिकापुर तथा छत्तीसगढ़ क्षेत्र में रेल संपर्क को सुदृढ़ बनाने के लिए भारत सरकार हाल के वर्षों में कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं (Rail Project Chhattisgarh) को तेज गति से आगे बढ़ा रही है। यह जानकारी बुधवार को लोकसभा में पूछे गए एक अतारांकित प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। मंत्री ने बताया कि यह प्रश्न सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा पूछा गया था। अंबिकापुर क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत करने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल में कई सर्वेक्षण एवं परियोजनाएँ स्वीकृत की गई हैं।

बोरिडांड–अंबिकापुर (सूरजपुर) दोहरीकरण परियोजना (80 किमी) पर कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। अंबिकापुर–रामानुजगंज–बरवाडीह नई रेल लाइन तथा रामानुजगंज–गढ़वा रोड सहायक लाइन (262 किमी) की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। इसी प्रकार सरडेगा–पत्थलगांव–अंबिकापुर नई रेल लाइन (218 किमी) की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी पूर्ण कर ली गई है। यह पूरी प्रक्रिया (Rail Project Chhattisgarh) के तहत तेज की गई है।

रेल मंत्री ने बताया कि हाल के वर्षों में छत्तीसगढ़ के लिए रेल बजट आवंटन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है और नई रेल लाइनों का कमीशनिंग भी तेजी से बढ़ा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (Rail Project Chhattisgarh) में अंबिकापुर क्षेत्र सहित पिछले तीन वर्षों तथा चालू वित्त वर्ष (2022–23, 2023–24, 2024–25 एवं 2025–26) में कुल 26 सर्वेक्षण, लगभग 3,901 किमी लंबाई को कवर करते हुए स्वीकृत किए गए हैं।

वैष्णव ने स्पष्ट किया कि किसी भी रेल परियोजना की स्वीकृति यातायात पूर्वानुमान, लाभप्रदता, प्रथम–अंतिम मील कनेक्टिविटी, अपूर्ण कड़ियों को जोड़ना, राज्य सरकारों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग, रेलवे की परिचालन आवश्यकताएँ तथा सामाजिक–आर्थिक महत्व जैसे मानकों पर आधारित होती है। उन्होंने कहा कि परियोजना पूर्ण होने का समय भूमि अधिग्रहण, वन स्वीकृति, जनोपयोगी सुविधाओं के स्थानांतरण, सांविधिक अनुमतियाँ, स्थानीय स्थलाकृति, कानून–व्यवस्था तथा मौसम आधारित कार्य-दिवस जैसे कारकों पर निर्भर करता है।

सरकार ने आश्वस्त किया है कि अंबिकापुर क्षेत्र से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं (Rail Project Chhattisgarh) को सर्वोच्च प्राथमिकता पर क्रियान्वित किया जा रहा है तथा इनका त्वरित कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। सरकार का फोकस (Rail Project Chhattisgarh) पूरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी को आधुनिक स्वरूप देने पर है।

Exit mobile version