नई दिल्ली/नवप्रदेश। अब ट्रेन (rail fare hike) का सफर भी महंगा हो गया है। नया साल new (year) लगते ही यानी एक जनवरी, 2020 से यदि आप ट्रेन का सफर (train journey) करते हैं तो आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।
Railway Job : रेलवे ने निकाली 4,103 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
रेलवे ने नए साल (new year) से रेलवे के किराए में बढ़ोतरी (rail fare hike) कर दी है। अब यात्रियों ट्रेन के सफर के लिए प्रति किलोमीटर एक से चार पैसे तक ज्यादा देने होंगे। जनरल से एसी क्लास तक का सफर (train journey) महंगा हो गया है। इसका सबसे ज्यादा असर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर होगा।
Railway job: 10वीं, 12वीं व आईटीआई पास के लिए 374 पदों पर भर्ती
ऐसे समझें किराए में बढ़ोतरी का गणित
साधारण ट्रेन, नॉन एसी
साधारण ट्रेनों के नॉन एसी सेकंड क्लास के भाड़े में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की वृद्धि।
स्लीपर क्लास, फस्र्ट क्लास के लिए भी प्रति किमी 1 पैसा ज्यादा देना होगा।
मेल/ एक्सप्रेस, नॉन एसी
मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों में सेकंड क्लास यात्रियों को प्रति किमी 2 पैसे अधिक देने होंगे।
इन ट्रेनों के स्लीपर व फस्र्ट क्लास के किराये में 2 पैसे का इजाफा हुआ है।
एसी क्लास
एसी चेयर कार, एसी-& टीयर, एसी-2 टीयर और एसी फस्र्ट क्लास के किराये में प्रति किमी 4 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।