परिजन पहुंचे एसपी आफिस, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग
नवप्रदेश संवाददाता
रायगढ़। बीते जनवरी माह में तडोला- पुसौर मार्ग पर युवक की हत्या कर लाश फेकने मामले में अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ऐसे में तीन माह बाद भी बेटे के हत्यारे पर कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसपी राजेश अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार २१ जनवरी २०१९ को ऑटो चालक कृष्णा यादव की तडोला- पुसौर मार्ग पर बंजारी ढोढी के पास सड़क किनारे लाश मिली थी। इस मामले में पुसौर पुलिस को पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला कायम कर विवेचना शुरू किया, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी अबतक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ऐसे में अपने बेटे के कातिल की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशि परिजनों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करते हुए नारेबाजी किया।वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को ज्ञापन देकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग किया है। परिजनों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा है कि हत्या वाले दिन उसकी बहन संतोषी ने कृष्णा के मोबाईल पर कॉल करने पर कोई दूसरा युवक रिसीव कर बात किया।उन्होनें ने इसबात का भी उल्ल्ेाख किया है किे परिजनों को जिन लोगों पर शक है उनका नाम पुलिस को बताने के बाद भी अबतक उनसे पूछताछ नहीं किया है। ऐसे में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग किया है।