रायगढ़/नवप्रदेश। रायगढ़ (raigarh) के सारंगढ़ (sarangarh) थानांतर्गत अमलीपाली क्वारंटाइन सेंटर (quarantine centre) में ठहरे एक शख्स ने बुधवार की रात आत्महत्या (suicide) कर ली। शख्स का नाम अर्जुन निषाद है। उसके दोस्तों की मानें तो कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह कहा करता था कि भूत आ गया है….। भगवान बुला रहा है…। और आखिरकार उसने बुधवार की देर रात क्वारंटाइन सेंटर (quarantine centre) के कमरे में स्थित पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। उसने अपने गमछे से ही फंदा बनाया था।
इशारों में ही करने लगा था बात
सारंगढ़ थाने के टीआई आशीष वासनिक ने नवप्रदेश को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 मई को तेलंगाना के हॉटस्पाट सिद्धपेठ से अर्जुन व उसका साथ रायगढ़ (raigarh) के सारंगढ़ (sarangarh) आए थे। उन्हें अमलीपाली के क्वारंटाइन सेंटर (quarantine centre) में अलग कमरे में ही रखा गया था। लेकिन दोस्तों के मुताबिक उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। वह किसी से ठीक से बात भी नहीं करता था। मां व भाई मिलने आए तो उनसे भी इशारों में ही बात कर रहा था।
12 को बिगड़ गई थी तबीयत
12 मई को अर्जुन की तबीयत कुछ बिगड़ गई थी। लिहाजा उसे सारंगढ़ हॉस्पिटल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसका इलाज कर उसे मनोचिकित्सक को भी दिखाने की सलाह दी थी। 13 मई की रात को वह अचानक नींद से उठा व दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी (suicide) कर ली । उसके साथ सोया दोस्त 2-2:30 बजे जब उठा तो देखा कि वह वहां नहीं है। उसने दूसरे कमरे में जाकर देखा तो अर्जुन पंखे से लटका मिला।