Site icon Navpradesh

Raigarh Paddy Action : धान के अवैध परिवहन और भण्डारण पर बड़ी कार्रवाई, रायगढ़ में 2.26 करोड़ के 7300 क्विंटल धान जब्त

Raigarh Paddy Action

रायगढ़ जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान लगातार जारी है। इसी बीच अवैध धान परिवहन और भंडारण पर जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई ( Raigarh Paddy Action) तेज हो गई है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर अब तक जिले में कुल 43 प्रकरणों में 7300 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है, जिसकी बाजार कीमत 2 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक है।

पिछले पाँच दिनों में कार्रवाई और तेज हुई है। केवल 12 प्रकरणों में 3986 क्विंटल अवैध धान पकड़ा गया, जिसकी कीमत 1 करोड़ 23 लाख 55 हजार रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई अंतर्राज्यीय बेरियर रेंगालपाली, जमुना और पुसौर के लारा बेरियर में की गई। इसके साथ ही कुल 40 कोचियों पर अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की गई है। सभी प्रकरण छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किए गए हैं।

Raigarh Paddy Action कार्रवाई और निगरानी हुई और कड़ी

कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार और संयुक्त टीमों को अवैध परिवहन रोकने के लिए लगातार कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। धान उपार्जन केंद्रों पर नियुक्त नोडल अधिकारियों को भी लगातार मॉनिटरिंग कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया गया है।

खाद्य विभाग ने बताया कि अवैध धान खपाने की रोकथाम हेतु सभी उपार्जन केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अंतर्राज्यीय और आंतरिक चेकपोस्टों पर अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी निगरानी के जरिए रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है और संदेहास्पद वाहनों की अनिवार्य जांच की जा रही है।

कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जिला खाद्य अधिकारी ने कहा कि सभी मामलों में मंडी अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान किसानों के हितों की सुरक्षा तथा अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु आगे भी जारी रहेगा।

Raigarh Paddy Action अलग-अलग विकासखंडों में ज़ब्त धान

संयुक्त जांच दल ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में अवैध धान बरामद किया है—

घरघोड़ा विकासखंड, ग्राम कुर्मीभौना – दुर्गेश बेहरा से 8 क्विंटल

धरमजयगढ़, ग्राम पुरुंगा – रतनलाल साहू से 150 क्विंटल

धरमजयगढ़, ग्राम बायसी – नरेश निषाद से 52 क्विंटल

रायगढ़ विकासखंड, ग्राम कछार – रोहित पटेल से 160 क्विंटल

ग्राम लोइंग – नोहर पटेल 100 क्विंटल, विद्यानंद पटेल 120 क्विंटल, सूरत पटेल 200 क्विंटल

ग्राम बालमगोडा – कन्हैया पटेल से 40 क्विंटल

ग्राम महापल्ली – मनीष अग्रवाल के गोदाम से 2600 क्विंटल

खरसिया, ग्राम साजापाली – धरणीधर गबेल से 20 क्विंटल

पुसौर, ग्राम नेतनागर – मंगल साहू से 500 क्विंटल

तमनार, ग्राम केसरचुआ – रामप्रसाद राठिया से 34.80 क्विंटल

Exit mobile version