छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बुधवार तड़के ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे रेलवे सुरक्षा तंत्र को हिलाकर रख दिया। रायगढ़ रेलवे स्टेशन (Raigarh Murder Case) की आरपीएफ चौकी में ड्यूटी के दौरान दो हेड कांस्टेबलों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मामला सीधे हत्या तक पहुँच गया।
सुबह करीब चार बजे हेड कांस्टेबल केएस लादेर ने अपने साथी हेड कांस्टेबल पीके मिश्रा पर सर्विस पिस्टल से अचानक गोलियाँ बरसा दीं। बताया गया कि दोनों के बीच किसी मुद्दे को लेकर विवाद पहले भी होता रहा था, लेकिन इस बार स्थिति काबू से बाहर हो गई।
लादेर ने एक नहीं, बल्कि लगातार चार गोलियाँ दागीं, जिससे पीके मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। आवाज सुनकर चौकी में मौजूद अन्य कर्मियों ने भागकर स्थिति संभालने (Raigarh Murder Case) की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वारदात के तुरंत बाद जीआरपी ने आरोपी लादेर को गिरफ्तार कर लिया और उसका हथियार जब्त कर लिया।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम (Raigarh Murder Case) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल अधिकारी यही कह रहे हैं कि विवाद की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं है और जांच में हर पहलू की पड़ताल की जा रही है। दो सुरक्षा कर्मियों के बीच इतना बड़ा टकराव होना विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है, और पूरे मामले की रिपोर्ट जल्द तैयार की जाएगी ताकि सच्चाई सामने आ सके।

