Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : रायगढ़ में सिलेंडर फटा, मां व दो बच्चों की मौत, खाना…

raigarh, gas cylinder, blast, navpradesh

raigarh, gas cylindar blast

रायगढ़/नवप्रदेश। रायगढ़ (raigarh) से आज छत्तीसगढ़ के लिए बेहद दु:खद खबर आई। यहां गैस सिलेंडर (gas cylinder) में विस्फोट (blast) हो जाने से मां व दो बच्चों की मौत हो गई।

रायगढ़ (raigarh) की इस घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने जैसे ही खाना बनाने के लिए सिलेंडर (gas cylinder) को ऑन किया वैसे ही विस्फोट (blast) हो गया।

सिलेंडर का विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि मां व बच्चों के शव भी क्षत विक्षत हो गए। मृत बच्चों में से एक की उम्र तीन साल व दूसरे की सात साल बताई जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है। (छाया प्रतीकात्मक)

Exit mobile version