रायगढ़/नवप्रदेश। रायगढ़ (raigarh coal theft) पुलिस ने जामपाली (jampali mine) कोयला खदान से बड़ी मात्रा में कोयला चोरी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) की रायगढ़ (raigarh coal theft) स्थित जामपाली (jampali mine) कोयला खदान से हाल के दिनों में बड़ी मात्रा में कोयला चोरी के मामले में कल असिस्टेंट मैनेजर सुमांता कुमार सहित 4 को गिरफ्तार किया गया है।
अन्य आरोपियों में योगेश कुमार सिंह, ईश्वर प्रसाद साहू और यशवंत कुमार शामिल हैं। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने खदान से बड़ी मात्रा में कोयला चोरी किया है। इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।