गॉर्ड को भी मारी गोली, गंभीर रूप से घायल
रायगढ़/नवप्रदेश। रायगढ़ (raigarh) में नकाबपोश बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े कैश वैन (cash van) से लूट (loot) की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वारदात में बदमाश कैश वैन (cash van) चालक की हत्या कर करीब 13 लाख रुपए लूट ले गए।
घटना रायगढ़ (raigarh) के किरोड़ीमल नगर आजाद चौक थाना अंतर्गत कोतरा रोड की है। यहां दो बाइक सवारों ने कैशवैन (cash van) के चालक को गोली मारकर कैश वैन को लूट लिया। बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर के सिर पर गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस हमले में गार्ड गंभीर रूप से घाय हो गया। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के एसपी संतोष कुमार सिंह ने लूट की इस वारदात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि करीब 13 लाख की लूट हुई है। लूट की वारदात की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि बदमाश वारदात को अंजाम देकर भूपदेवपुर की तरफ भाग गए।
रायगढ़ में चारों ओर नाकेबंदी
आरोपियों की धरपकड़ के लिए शहर के चारों ओर नाकेबंदी कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक घटना करीब 2 बजे की है। बदमाशों ने पहले तो एटीएम की कैश वैन के ड्राइवर के सिर पर गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गॉर्ड के पेट में लगीं दो गोलियां
वहीं गॉर्ड के पेट में दो गोलियां लगी हैं। कुल छह राउंड गोली चलाने की बात सामने आ रही है। इसके बाद बदमाश करीब 13 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। दोनो युवक लूट की वारदात मे मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स का उपयोग किया है ।