Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : Raigarh में 60 फ्लैट वाली इमारत ढही, 100 से ज्यादा दबे, वजह..

raigarh building collapse, more than 100 trapped, navpradesh,

raigarh building collapse

Raigarh मेंं हादसे वाली जगह रेस्क्यू भी शुरू

रायगढ़/ए.। रायगढ़ (raigarh building collapse) जिले के महाड में सोमवार को पांच मंजिला इमारत ढह गई। मलबे में 100 से ज्यादा (more than 100 trapped) लोगों के फंसे होने की आशंका है।

महाराष्ट्र के रायगढ़ (raigarh building collapse) जिले में स्थित इस इमारत में करीब 60 फ्लैट होने की जानकारी सामने आई है। इमारत को महज 10 से 15 साल पुरानी बताया जा रहा है। देर रात खबर लिखे जाने तक मलबे से 10-15 लोगोंं को निकाल लिया गया है।

लेकिन 100 से ज्यादा (more than 100 trapped) लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की टीम को मौके पर राहत व बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। एनडीआरएफ ने कहा कि शाम करीब छह बजकर 50 मिनट पर रायगढ़ जिले की महाड तहसील के काजलपुरा इलाके में 5 मंजिला इमारत ढह गई।

शायद इसलिए हुआ हादसा

बिल्डिंग को लेेकर एक अहम जानकारी यह भी सामने आ रही है कि इसको बाढ़ नियंत्रण रेखा में आने वाले एक तालाब के पास ही बनाया गया था। हालांकि ये अभी तक साफ नहीं हुआ है कि बारिश के कारण ही यह बिलिडंग गिरी है। लेकिन बिल्डिंग के महज 10 से 15 साल पुरानी होने के कारण इस हादसे पर सवाल उठ रहे हैं।

Exit mobile version