Site icon Navpradesh

स्कूल है पर शिक्षक नहीं, कैसे होगी पढ़ाई! छात्रों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

नवप्रदेश संवाददाता
रायगढ़। रायगढ़ (raigarh) जिले के तमनार विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत महलोई में हाई स्कूल का शासन द्वारा आठ साल पहले हायर सेकेण्डरी स्कूल के रूप में उन्नयन तो कर दिया गया, लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति करना भुल गया। यही वजह है कि शिक्षकों की कमी की वजह से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग को लेकर छात्रों में कलेक्टर का घेराव किया और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग पुरी नहीं होने पर तालाबंदी करने की बात कही। तमनार (Tamnar) विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत महलोई में आठ वर्ष पूर्व शासन द्वारा हाई स्कूल को हायर सेकेण्डरी स्कूल के रूम में उन्नयन किया गया था,लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति आज पर्यंत नहीं हो पाई है। हाई स्कूल में पांच शिक्षक हैं उन्हे ही पढ़ाने के लिए भेज दिया जाता है। विज्ञान एवं गणित जैसे विषयों के शिक्षकों का स्कूल में अभाव है। विषयांतर्गत शिक्षक नहीं होने की वजह से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। कई बार आवेदन दिये जाने के बाद भी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर स्कूल के छात्र छात्राएं बस किराये में कर जिला मुख्यालय पंहुचे और कलेक्ट्रेट का घेराव किया। वहीं कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर एस.कुरूवंशी को ज्ञापन सौंप कर शिक्षकों के नियुक्ति की मांग की।
छात्रों का कहना था कि अब भी यदि उनकी मांग पुरी नहीं होती है तो वे स्कूल में तालाबंदी करेंगे। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री कुरूवंशी ने उन्हे आश्वस्त किया है कि आऊट सोर्सिंग के माध्यम से शिक्षकों की कमी दूर करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जावेगा और शीघ्र ही शिक्षकों की कमी को पूरा करेंगे।

Exit mobile version