नवप्रदेश संवाददाता
रायगढ़। रोटरी क्लब स्टील सिटी रायगढ़ द्वारा लगाये गये सभी वाटर कुलर इस भीषण गर्मी में राहगीरों का प्यास पूरी सफलता पूर्वक बुझा रहे हैं। रायगढ़ के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर तीन वाटर कुलर व अन्य 24 स्थानों पर एक-एक वाटर कुलर जो कि आटो स्टैंड, कार्मेल स्कूल, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, ढि़मरापुर चैक, चैतन्य नगर के सामने, निकले महादेव मंदिर, एच.पी. गैस कोतरा रोड, कांग्रेस कार्यालय मुख्य डाकघर के सामने, एस.पी. ऑफिस, ट्रांसपोर्ट नगर, इतवारी बाजार, सेन्ट्रल स्कूल, पुत्री शाला, आई.टी.आई. कॉलेज गुलमोहर कॉलोनी, सरलाविला, कमला नेहरू पार्क, कलेक्ट्रोरेट, कबीर चैक, एफ.सी.आई. गोदाम, रॉयल इनफील्ड शोरूम, जेल परिसर, और गेरवानी आदि जैसे जगहों पर लगाया गया है। ताकि इस भीषण गर्माी से लोगों को आसानी से ठंडा पनी उपलब्ध कराया जा सके।
वाटर कुलर प्रोजेक्ट के चेयरमेन सुशील रामदास, सह चेयरमेन आशीष महामिया, क्लब अध्यक्ष जी.एस. नरेडी, सचिव आशीष अरोरा आदि क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि यह कार्य पूरे सदस्यों व पदाधिकारियों के मेहनत से ठीक ढंग हो पा रहा है कि हमारे द्वारा लगाया गया वाटर कुलर लोगों को शीतल जल देने में सक्षम है। क्योंकि क्लब के सभी सदस्यों द्वारा सतत निगरानी रखी जाती है। कहीं भी, किसी भी हमारे द्वारा लगाये गये वाटर कुलर में किसी प्रकार की तकनीकि खराबी हो तो तत्काल प्रभाव से उसका सुधार कराया जाता है। वहीं कुलर पर फोन नम्बर भी दिया गया है ताकि यदि वाटर कुलर संबंधी किसी प्रकार के समस्या की सूचना मिले तो तत्काल प्रभाव से सदस्यों द्वारा प्रयास करके सुधार कराया जाता है। उन्होने बताया कि हमारे क्लब द्वारा प्रयास किया जाता है कि राहगीरों को पानी से संबंधी किसी प्रकार के समास्या का सामना ना करना पड़े। वहीं रोटरी क्लब स्टील सिटी द्वारा अगले माह मेट्रो हॉस्पिट में एक डायलसिस सेन्टर बनाया जा रहा है। जिससे कि जिन मरिजों को डालसिस करवाने बिलासपुर जाना पड़ता है। उनको बाहर ना जाकर बहुत ही कम राशि में इलाज हो सकेगा।