Site icon Navpradesh

तंबाकू कंपनी के कई ठिकानों पर छापा, 5 करोड़ कैश, 2.5 करोड़ की ज्वेलरी, 6 करोड़ की घडिय़ां और 60 करोड़ की कारें….

Raid many locations of tobacco company, seized Rs 5 crore cash, jewelery worth Rs 2.5 crore, watches worth Rs 6 crore and cars worth Rs 60 crore,

tobacco company Raid

-बेटे के लिए रोल्स रॉयस, नौकरों के लिए आईफोन

कानपुर। tobacco company Raid: आयकर विभाग ने कानपुर के बंशीधर तंबाकू कंपनी के मालिक केके मिश्रा और उनसे जुड़े कई ठिकानों पर पांच दिनों तक छापेमारी की। इस छापेमारी से आयकर अधिकारी भी हैरान रह गए। कंपनी ने सिर्फ 20 करोड़ रुपये का टर्नओवर दिखाया था, लेकिन खुलासा हुआ कि बिजनेसमैन ने घर से जब्त लग्जरी कारों, महंगी घडिय़ों और नकदी के गलत आंकड़े दिए थे। जांच में यह भी पता चला है कि तंबाकू कंपनी का वास्तविक टर्नओवर करीब 200 करोड़ रुपये है।

आयकर टीम ने तंबाकू कंपनी (tobacco company Raid) के कानपुर, दिल्ली, अहमदाबाद समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर करीब 5 करोड़ रुपये कैश, 2.5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी, 6 करोड़ रुपये की घडिय़ां और 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कारें जब्त की हैं। अब असेसमेंट के बाद कंपनी पर भारी जुर्माना लगाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, जब आयकर अधिकारी केके मिश्रा के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे तो उनके बेटे शिवम मिश्रा ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल लाकर उन्हें दिखाई। लेकिन जब अधिकारियों ने उसे बताया कि वे कौन हैं तो वह शांत हो गया।

केयर टेकर, कर्मचारियों के पास लेटेस्ट आईफोन

कारोबारी के बेटे शिवम मिश्रा के मुताबिक उन्हें लगा कि वे उनके घर डकैती करने आए हैं। तो उसने पिस्तौल दिखा दी। उसके पास पिस्टल का लाइसेंस है। छापेमारी के दौरान नौकरों से भी पूछताछ की गई। आईटी अधिकारी यह देखकर आश्चर्यचकित रह गए कि घर के रसोइयों और देखभाल करने वालों सहित कई कर्मचारियों के पास नवीनतम आईफोन मॉडल थे। केके मिश्रा ने सभी को दिया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तंबाकू बेचने वाले के पास कितनी संपत्ति है।

स्विमिंग पूल के लिए यह पानी कहाँ से और कैसे आता है?

गुजरात के एक गांव में बंशीधर तंबाकू कंपनी की फैक्ट्री में इनकम टैक्स की टीम पहुंची। केके मिश्रा ने रहने के लिए आलीशान बंगला बनवाया है। इसमें लाखों लीटर पानी की क्षमता वाला स्विमिंग पूल बनाया गया है। यह वह क्षेत्र है जहां पानी की कमी है। ऐसे में प्रशासन ने स्वीमिंग पूल की अनुमति कहां से और कैसे दे दी? ऐसे सवाल भी उठे हैं।

लग्जरी गाडिय़ों का बेड़ा

बंशीधर तंबाकू कंपनी (tobacco company Raid) के मालिक केके मिश्रा के बेटे शिवम मिश्रा के पास भी लग्जरी गाडिय़ों का बेड़ा मिला है। इसमें लेम्बोर्गिनी और फेरारी जैसी कारें शामिल हैं। उनके दिल्ली स्थित घर से 16 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस फैंटम भी बरामद हुई है। उनके पास जो भी गाडिय़ां हैं उनका नंबर 4018 है। एक प्रिया स्कूटर भी मिला है, जो काफी पुराना है। इनका नंबर भी 4018 है। मिश्रा परिवार प्रिया स्कूटर को भाग्यशाली मानता है।

तंबाकू कंपनी पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का आरोप लगा था। इसके बाद छापेमारी की गई है। कंपनी पर यहां कच्चा माल बेचने का आरोप लगा था। आरोपों के मुताबिक, नयागंज, कानपुर की बंशीधर एक्सपोट्र्स और बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड करोड़ों रुपये की तंबाकू बेच रहे थे, लेकिन प्रत्येक की प्रविष्टियां नहीं दिखा रहे थे। आयकर विभाग ने 50 करोड़ रुपये के लेनदेन की कुछ पर्चियां भी जब्त की हैं।

Exit mobile version