Site icon Navpradesh

Raid in Bansal Group : इनकम टैक्स की टीमें ‘रिंग सेरेमनी’ स्टीकर लगी गाड़ियों से पहुंची, 40 ठिकानों पर रेड

Raid in Bansal Group: Income tax teams arrived in vehicles with 'ring ceremony' stickers, raided 40 places

Raid in Bansal Group

भोपाल/नवप्रदेश। Raid in Bansal Group : राजधानी भोपाल में बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग ने शुक्रवार सुबह छापेमारी की है। भोपाल, इंदौर और मंडीदीप में सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की। छापेमारी करने के लिए इनकम टैक्स की टीमें रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगी गाड़ियों से पहुंची। सभी गाड़ियों पर इंदौर के नंबर हैं। अभी छापे की कार्रवाई जारी है।

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को रिडेवलप किया

भोपाल में बंसल ग्रुप ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का रिडेवलमपेंट किया है। इसका शुभारंभ पिछले साल 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। बंसल ग्रुप मीडिया, बंसल कंस्ट्रक्शन एंड पाथवे, बंसल ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल, बंसल ग्रुप ऑफ एजुकेशन, बंसल टीएमटी सरिया, बंसल सोया कुकिंग आयल जैसे कई सेक्टर में काम कर रहा है। 

आयकर विभाग की टीम ने (Raid in Bansal Group) एक साल पहले भी बंसल ग्रुप के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। बंसल ग्रुप के मालिक अनिल बंसल और सुनील बंसल है। उन्होंने पिछले साल आयुष्मान अस्पताल खरीदा था। उस समय इनसे जुड़े दो डॉक्टरों के ठिकानों पर भी टीम ने छापेमारी की थी।

Exit mobile version