पूजा मोबाइल, वाहेगुरू डिजिटल वर्ल्ड, कवर वर्ल्ड गोबाइल दुकान के संचालक गिरफ्तार
रायपुर/नवप्रदेश। Raid Conducted In 4 Mobile Shops Of Raipur : गोलबाजार इलाके में ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली मोबाइल सामान बेचा जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा। इस दौरान नकली सामान बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक रविभवन स्थित पूजा मोबाइल, वाहेगुरू डिजिटल वर्ल्ड, कवर वर्ल्ड गोबाइल दुकान में एप्पल के नाम से मोबाइल के नकली सामान बेचे जा रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर कंपनी के मुंबई आफिस से जांच अधिकारी रायपुर पहुंचे। गोलबाजार थाने में चारों दुकानदारों की शिकायत की गई।
इसके बाद पुलिस के साथ अधिकारियों ने छापा मारा। पहले पूजा मोबाइल में जांच की गई। दुकान के संचालक पूनाराम चौधरी से पूछताछ की गई। उनके दुकान में एप्पल नाम से नकली बैंक ग्लास पैनल 1060 नग बरामद किया गया। पूनाराम के खिलाफ कापीराइट एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।
फिर वाहेगुरू डिजिटल वर्ल्ड में छापा मारा गया जहाँ दुकानदार पंकज जिज्ञासी से पूछताछ की गई। दुकान से एप्पल के नाम से नकली यूएसबी केबल 22 नग, एयर पाड्स 59 नग, पावर एडाप्टर 25 नग बरामद किया गया। कवर वर्ल्ड के संचालक अमित कुमार केवलानी से पूछताछ की गई जिसमे अमित की दुकान से भी एप्पल के नाम से नकली यूएसबी केबल 45, बैक कवर प्रिंट 29 नग, बैंक कवर कटिंग 66 नग बरामद हुआ। इसके बाद एसकेआर मोबाइल एसेसरीज दुकान पहुंची टीम दुकानदार रितेश कुमार अंदानी से पूछताछ की गई।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सुपारी किलर के संदेह में गिरफ्तार चरों आरोपियों को 14 दिन के लिए जेल रिमांड पर भेज दिया गया है। सभी चारों आरोपी युवकों को 15 जून तक के लिए कोर्ट ने जेल अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने सभी कथित सुपारी किलर्स और बिश्नोई गैंग की और जानकारी के लिए रिमांड की डिमांड कोर्ट से नहीं की।