Site icon Navpradesh

Rahul’s Sarcasm On PM Modi : बोले- प्रधानमंत्री मास रेपिस्ट के लिए वोट मांग रहे, ये है मोदी गारंटी

Rahul's Sarcasm On PM Modi :

Rahul's Sarcasm On PM Modi :

नवप्रदेश डेस्क। Rahul’s Sarcasm On PM Modi : राहुल ने PM मोदी और BJP पर तंज कसा और बोले प्रधानमंत्री मास रेपिस्ट के लिए वोट मांग रहे हैं। कहा- क्या ये है मोदी की गारंटी वो मास रेपिस्ट रेमन्ना के लिए वोट मांगते फिर रहे हैं। रेपिस्ट प्रज्वल रेमन्ना ने 400 महिलाओं का मास रेप किया है। पीएम मोदी को इसका जवाब देना होगा और महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।

आज गुरुवार 2 मई को कर्नाटक के शिवमोगा में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना गौड़ा के अश्लील वीडियो केस पर मोदी पर हमला किया। राहुल ने कहा कि कर्नाटक में सबसे बड़ा इश्यू प्रज्वल रेवन्ना का है। पीएम मोदी ने उसके समर्थन में प्रचार किया है।

बता दें कि मोदी ने 14 अप्रैल को मैसूर में प्रज्वल रेवन्ना के समर्थन में रैली की थी। रेवन्ना हासन सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह यहीं से मौजूदा सांसद हैं। हासन में 26 अप्रैल को दूसरे फेज में वोटिंंग हो चुकी है।

शिवमोगा की सभा में राहुल की स्पीच के खास बिंदु

0 हमारी सरकार युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रही है। युवा निधि में आपको यहां अभी 3 हजार रुपए महीना मिलता है।

0 हम पहली नौकरी पक्की स्कीम लागू करने जा रहे हैं। एक साल की नौकरी मिलेगी, 8500 रुपए हर महीने अकाउंट में जाएंगे, एक साल में एक लाख रुपए होंगे। हिंदुस्तान के सारे ग्रेजुएट्स को बेस्ट क्वालिटी ट्रेनिंग मिलने वाली है।

0 उन्होंने (भाजपा सरकार) आपको बेरोजगारी दी, हम आपको अप्रेंटिसशिप का अधिकार और दुनिया की सबसे बेहतरीन ट्रेनिंग देने जा रहे हैं।

Exit mobile version