रायपुर/नवप्रदेश। Rahula Rescue Update : राहुल के रेस्क्यू में एक बड़ी खर आ रही है। लगातार 90 घंटे का दिन रात राहुल के बचाव के लिए ऑपरेशन जारी है, बावजूद उसे अभी तक बाहर नहीं लाया जा सका है। मिली जानकारी के अनुसार राहुल की हालत बिगड़ रही है। उसने आज सुबह से कुछ नहीं खाया है। बच्चे को अब हाथ उठाने में भी मुश्किलें हो रही है। हालाँकि रेस्क्यू जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू के दौरान राहुल का स्वास्थ बिगड़ गया है। राहुल ने आज सुबह से कोई डाइट नहीं लिया है। रेस्क्यू टीम के खाना भेजने के बावजूद राहुल हाथ उठाकर खाना नहीं पकड़ पाया है।
संक्रमण फैलने की भी आशंका
बीएमओ ने राहुल पर संक्रमण फैलने (Rahula Rescue Update) की भी आशंका जताई है। रेस्क्यू टीम ने कुछ ही घंटों में राहुल को बाहर निकालने का दावा किया है। 90 घंटे से रेस्क्यू जारी है, अभी बस उम्मीद ही कायम है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के पिहरीद में घर के बोर में गिरे राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार को भी जारी है। करीब 90 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार को टीम राहुल के करीब पहुंची, लेकिन इसी बीच एक और बड़ी चट्टान रोड़ा बन गई है।
चार फीट टनल खोदने के बाद चट्टान मिलने से रेस्क्यू टीम उसे तोड़ने में जुटी है। अब तक की मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की स्थिति ऊपर है। रेस्क्यू टीम नीचे से पूरी सावधानी के साथ बारीकी से ड्रिल कर रही है। इसके बाद मैनुअल तरीके से पत्थरों को काटा जा रहा है। सुरंग के भीतर तेजी से काम चल रहा है। बेस बना लिया गया है। बहुत ही सावधानी से कार्य के लिए निर्देशित किया गया है।
VLC लगाकर बच्चे को किया जा रहा है लोकेट
अब VLC( विक्टिम लोकेशन कैमरा) को लगाया जाएगा। इस विशेष कैमरे से दीवार या चट्टानों के उस पार से आने वाली आवाजों को आसानी से सुना जा सकता है। कैमरे से (Rahula Rescue Update) आवाज सुनकर रेस्कयू को और आसान बनाया जाएगा। एनडीआरएफ के जवान इस VLC कैमरे की जाँच कर आवश्यक तैयारी कर रहे हैं। अब रेस्कयू दल ने अंतिम कार्यवाही सुरंग के भीतर शुरू की है। बल्ली ले जाकर एक स्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है। वाइब्रेटर से राहुल के नीचे के पत्थर को छिलने जैसा किया जा रहा है। एनडीआरएफ सावधानी के साथ यह कार्य कर रही है। फिलहाल जिला प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम के साथ एसईसीएल और बालको की रेस्क्यू टीम भी मौके पर मौजूद है।