राहुल संग ट्रेन में CM भूपेश, प्रभारी सेलजा और PCC चीफ बैज समेत मंत्री-विधायक भी बने यात्री
रायपुर/बिलासपुर/नवप्रदेश। Rahul Returned To Raipur By Train : राहुल गांधी ने ऐसे किया रायपुर से तखतपुर के बीच का सफर। वो दिल्ली से नियत समय पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे लेकिन ट्रेन की बजाये सड़क मार्ग से बिलासपुर के तखतपुर गए। लेकिन लौटे वो इंटरसिटी एक्सप्रेस से।
उनके साथ बतौर यात्री बिलासपुर से रायपुर ट्रेन में कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री मोहन मरकाम के साथ अन्य कोंग्रेसी लीडर्स भी बने और लौटे।
इसी बीच राहुल गांधी ट्रेन से आए तो नहीं, लेकिन नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से रायपुर के लिए रवाना जरूर हुए हैं। वे S6 कोच के बर्थ नंबर 6 में बैठे हैं। राहुल के साथ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हैं।
राहुल गांधी के आवास योजना सम्मेलन में शामिल होने से पहले अटकले लगाई जा रही थी कि, वे रायपुर से बिलासपुर ट्रेन से आने वाले हैं। इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि, देखते हैं…राहुल जी के लिए ट्रेन लेट तो नहीं होगी।
Rahul returned to Raipur by train : इंटरसिटी एक्सप्रेस की स्लीपर कोच S6 में बैठे राहुल गांधी, राहुल संग ट्रेन में CM भूपेश, प्रभारी सेलजा और PCC चीफ बैज समेत मंत्री-विधायक भी बने यात्री। @RahulGandhi @ChhattisgarhCMO @kumariselja @DIPAKBAIJ pic.twitter.com/onAZNOqtkN
— Nav Pradesh (@Navpradesh) September 25, 2023