छत्तीसगढ़ में न्याय यात्रा 7 जिलों 536 किमी होकर गुजरेगी, 67 दिनों में यात्रा 110 जिला, 100 लोकसभा, 337 विधानसभा क्षेत्रों में होकर गुजरेगी
रायपुर/नवप्रदेश। Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Nyay Yatra : भारत जोड़ो न्याय यात्रा देशवासियों के उम्मीदों की नई किरण साबित होगी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी बैठक क़े बाद राहुल गाँधी से पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत नें मुलाक़ात किया।
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ले कर देश भर मे उत्साह है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि 14 जनवरी 2024 को मणीपुर से मुंबई तक शुरू होने जा रही न्याय यात्रा 67 दिनों में 110 जिलों से गुजरते हुये 6700 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करेगी।
श्री बैज और नेता प्रतिपक्ष श्री महंत ने कहा- छत्तीसगढ़ में यह यात्रा राज्य के 7 जिलों से होकर गुजरेगी तथा 536 किलोमीटर 5 दिनों तक राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में पैदल चलेंगे। भुखमरी, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, सांप्रदायिक विद्वेष के दौर में राहुल गांधी की न्याय पदयात्रा लोगों के जख्मों में मरहम साबित होगी।
भारत जोड़ों न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ मे 5 दिन मे 7 जिला को कवर करेगी एवं 536 किलोमीटर की यात्रा छत्तीसगढ़ मे करेगी @INCIndia @INCCG @SushilAnandCG @DrCharandas @bhupeshbaghel @TS_SinghDeo @DeepakBaijINC @IncCGLive @CgpccDept @dhananjaysinghthakur pic.twitter.com/fI0OfG2c7Z
— Nav Pradesh (@Navpradesh) January 4, 2024