Site icon Navpradesh

छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी बोले-जातिगत जनगणना से क्यों डर रहे प्रधानमंत्री मोदी…

Rahul Gandhi, who arrived on Chhattisgarh tour, said – Why is Prime Minister Modi afraid of caste census…

Rahul Gandhi

रायपुर/नवप्रदेश। Rahul Gandhi: छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैैं? उक्त बातें श्री गांधी ने बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने जातिगत जनगणना देश के लिए बहुत जरूरी बताया।

श्री गांधी ने आज ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ कर 47 हजार से ज्यादा परिवारों को 118 करोड़ की पहली किस्त के रूप में जारी की। श्री गांधी ने कहा कि जब मैं यहां बैठा था, मैंने रिमोट से बटन दबाई और लाभार्थियों के खाते में करोड़ों रुपये पहुंच गए। 7 लाख लोगों को आवास मिलने थे, लेकिन वे अभी तक इंतजार कर रहे थे। लेकिन ये छत्तीसगढ़ सरकार है, जिन्होंने लोगों को उनका हिस्सा दिया।

श्री गांधी ने कहा कि 5 साल में हम आवास योजना का पूरा पैसा देंगे। हमने 2018 में वादा किया था कि किसानों का कर्जा माफ करेंगे। बिजली बिल को आधा करेंगे। हमने जो वादे किए, वो पूरे किए। किसानों को 21000 करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया। छत्तीसगढ़ में 380 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले, इनमें 1.3 लाख युवाओं को हर महीने 2500 रुपये सैलरी मिल रही है।

बीजेपी चोरी छिपे रिमोट दबाती है- राहुल

राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी का रिमोट कंट्रोल चोरी छिपे काम करता है। हम सबके सामने रिमोट कंट्रोल दबाते हैं। भाजपा का रिमोट कंट्रोल अरबपतियों के लिए चलता है। जब वे रिमोट दबाते हैं तो सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण हो जाता है। बीजेपी के पास दो प्रकार का रिमोट है। जब मैंने संसद में इस बारे में बात की। मैंने पीएम मोदी से अडानी के साथ उनके कथित संबंधों के बारे में पूछा। मेरी सदस्यता रद्द कर दी गई।

ओबीसी के मुद्दे पर पीएम को घेरा

राहुल ने कहा, पीएम मोदी जहां भी जाते हैं ओबीसी संप्रदाय की बात करते हैं। कांग्रेस ने जातीय जनगणना कराई थी। पीएम मोदी डेटा छुपाना चाहते हैं। जब भी मैं जाति जनगणना की बात करता था तो संसद में कैमरे मेरे सामने से हट जाते थे। देश को 90 सचिव चला रहे हैं। इन 90 सचिवों में से केवल 3 ही ओबीसी समुदाय से हैं।

Exit mobile version