-लोकसभा चुनाव 2024 और राहुल गांधी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे
नई दिल्ली। Rahul gandhi raebareli: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब रायबरेली पहुंच गए हैं। इस बीच एक जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी ने वादा किया कि अगर इंडिया अलायंस की सरकार बनी तो जुलाई से महिलाओं के बैंक खाते में 8500 रुपये जमा किये जायेंगे। राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार बनी तो सिलसिलेवार पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
राहुल गांधी (rahul gandhi raebareli) ने कहा सरकार बनेगी और फिर लोगों की सूची तैयार की जाएगी। यहां जो हजारों लोग हैं, वे भी इसमें शामिल होंगे और जुलाई से उनके खाते में पैसा डाला जाएगा। आप कल्पना कर सकते हैं कि 1 जुलाई को गऱीबों के बैंक खाते में 8,500 आएंगे और उसके बाद उन्हें ढेरों पैसे मिलेंगे।
राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था… मैंने मां को बताया कि एक या दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कहा था कि मेरी दो मां हैं, एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी… दोनों मेरी माताओं, यह कर्मभूमि है, इसलिए मैं रायबरेली से चुनाव लडऩे आया हूं।
कांग्रेस ने भी की गलतियां, आने वाली राजनीति में…
इससे पहले राहुल गांधी (rahul gandhi raebareli) ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी से गलतियां हुई हैं और आने वाले समय में उसे अपनी राजनीति और नीति बदलनी होगी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘राष्ट्रीय संविधान सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी को भविष्य में अपनी राजनीति बदलनी होगी। कांग्रेस पार्टी ने भी गलतियां की हैं, मैं ये बात फिर भी कह रहा हूं मैं कांग्रेस से हूं।