Site icon Navpradesh

Rahul gandhi ने फिर सरकार को घेरा, कहा- मोदी सरकार समस्या से निपटने की बजाय अपनी उपलब्धियां..

rahul gandhi, Modi government, allegation, Government country Problem,

rahul gandhi

-समस्या का समाधान खोजने के बजाय मुद्दे से भटक जाती है केन्द्र सरकार

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) ने फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार (Modi government) पर आरोप (allegation) लगाया है कि केन्द्र सरकार देश को संकट (Government country Problem) में तो डाल देती है किन्तु संकट से उभरने के लिए उनके पास कोई समाधान नहीं है।

श्री गांधी (rahul gandhi) ने ट्वीट के माध्यम से केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। केन्द्र में पीएम मोदी की सरकार समस्या का समाधान खोजने के बजाय मुद्दे से भटक जाती और अन्य तरीकों से सरकार की उपलब्धियां गिनाने लग जाती है।

श्री गांधी (rahul gandhi) ने यह भी कहा कोरोना जैसी महामारी से आर्थिक मंदी के दौर से गुजरा रहा है ऐसे में वस्तु तथा सेवा कर में सरकार व्यापारियों को असमंजस में रखी हुई है। जिस वजह से छोटे व्यापारियों को कारोबार में हानि हुई है।

श्री गांधी (rahul gandhi) ने ट्वीट में यह कहा- मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाकर समाधान ढूंढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है। हर ग़लत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो या जीडीपी में गिरावट।

https://www.youtube.com/watch?v=p7I31emD7fg&t=24s
NAVPRADESH TV
Exit mobile version