अर्थव्यवस्था में सुधार लाने राहुल गांधी ने फिर की मनरेगा और न्याय योजना को… |

अर्थव्यवस्था में सुधार लाने राहुल गांधी ने फिर की मनरेगा और न्याय योजना को…

rahul gandhi, Economy, improve, Corona epidemic, Unemployed, MNREGA scheme,

rahul gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) ने अर्थव्यवस्था (Economy) में सुधार लाने (improve) तथा कोरोना महामारी (Corona epidemic) के कारण बेरोजगार (Unemployed) होकर गांव लौटे लोगों के लिए मनरेगा योजना (MNREGA scheme) को जारी रखना जरूरी बताया और कहा कि इससे बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी।

श्री गांधी (rahul gandhi) ने मंगलवार को कहा कि ग्रामीण इलाकों में रोजगार के लिए मनरेगा योजना को लागू रखने के साथ ही ‘न्याय’ व्यवस्था को भी लागू किया जाना चाहिए ताकि बेरोजगारों को पर्याप्त मदद मिल सके।

श्री गांधी (rahul gandhi) ने कहा, “शहर में बेरोजग़ारी की मार से पीडि़तों के लिए मनरेगा जैसी योजना और देशभर के गऱीब वर्ग के लिए न्याय लागू करना आवश्यक हैं। ये अर्थव्यवस्था के लिए भी बहुत फ़ायदेमंद होगा।

क्या सूट-बूट-लूट की सरकार गऱीबों का दर्द समझ पाएगी। इसके साथ ही उन्होंने एक ग्राफ भी पोस्ट किया है जिसके अनुसार मनरेगा के माध्यम से रोजगार पाने की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *