Site icon Navpradesh

गुजरात कांग्रेस की बैठक में बोले राहुल गांधी- 10, 15, 20, 30 लोगों को पार्टी से निकाला देना चाहिए..VIDEO

Rahul gandhi Addressing Congress Workers Ahmedabad

Rahul gandhi

-राहुल ने कहा जब तक हम इन लोगों को अलग नहीं कर देते, गुजरात के लोग हम पर भरोसा नहीं कर सकते

अहमदाबाद। Rahul gandhi Addressing Congress Workers Ahmedabad: गुजरात में लगातार मिल रही हार और पार्टी संगठन को बढ़ाने में पार्टी नेताओं की अनदेखी से राहुल गांधी साफ तौर पर नाराज हैं। शनिवार को अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को कड़े शब्द कहे। राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी व्यक्त की कि कांग्रेस पार्टी को गुजरात में कोई स्पष्ट रास्ता नहीं दिख रहा है। राहुल गांधी ने कहा मैं कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता हूं, लेकिन मैं मंच से कह रहा हूं कि कांग्रेस गुजरात में रास्ता नहीं खोज पा रही है।

गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं। एक वे लोग हैं जो जनता के सामने खड़े हैं, जिनके मन में कांग्रेस की विचारधारा है। अन्य ऐसे नेता हैं जो जनता से दूर हैं। संपर्क में नहीं हैं, उनमें से कुछ भाजपा के करीबी हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हम इन लोगों को अलग नहीं कर देते, गुजरात की जनता हम पर भरोसा नहीं कर सकती। इसके अलावा, गुजरात के लोग विकल्प चाहते हैं, वे बी टीम नहीं चाहते।

मेरी जिम्मेदारी इन दोनों समूहों के लोगों की पहचान करना है। हमारे पास बब्बर शेर है। यदि हमें कठोर कार्रवाई भी करनी पड़े तो वह आवश्यक है। भले ही इसका मतलब पार्टी से 10, 15, 20, 30 नेताओं को निकालना हो, ऐसा किया जाना चाहिए। कांग्रेस में रहकर भाजपा के लिए काम करने की बजाय बाहर जाकर काम करें। राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि आपको वहां जगह नहीं मिलेगी, वे आपको बाहर निकाल देंगे।

इस बीच मैंने वरिष्ठ नेताओं, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात की। आपसे संवाद करना और आपके मन की बात सुनना मेरा काम है। इससे गुजरात की राजनीति, पार्टी संगठन और वहां की सरकार की कार्यप्रणाली के बारे में कई बातें सामने आईं। लेकिन राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मैं यहां सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं आया हूं, बल्कि राज्य के युवाओं, किसानों, महिलाओं और छोटे व्यापारियों की समस्याओं को समझने आया हूं।

Exit mobile version