Site icon Navpradesh

Rahul Gandhi : संसद की सदस्यता खोने के बाद आज पहली बार वायनाड जाएंगे राहुल गांधी…रोड शो के जरिए दिखाएंगे ताकत

Rahul Gandhi: Rahul Gandhi will go to Wayanad for the first time today after losing the membership of Parliament… will show strength through road show

Rahul Gandhi

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद सदस्यता खोने के बाद पहली बार आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (केरल) का दौरा करेंगे। इस दौरान वह एक रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल वायनाड सीट से ही जीतकर संसद पहुंचे थे। अब जब मानहानि मामले में उनकी संसद सदस्यता जा चुकी है तो वायनाड सीट पर जल्द उपचुनाव कराए जा सकते हैं। मोदी सरनेम विवाद पर गुजरात के सूरत की अदालत ने राहुल को दोषी ठहराते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई थी।

जनप्रतिनिधि कानून के तहत उनकी संसद सदस्यता भी चली गई थी। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वायनाड सीट पर राहुल गांधी की लोकप्रियता बरकरार है। ऐसे में अगर राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लग जाती है और राहुल गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो संभव है कि वह वायनाड सीट (Rahul Gandhi) से ही अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।

Exit mobile version