Rahul Dravid: टीम इंडिया के निवर्तमान कोच राहुल द्रविड ने ढाई करोड़ रुपए की राशि ठुकरा कर नई मिसाल पेश की है। हेड कोच होने के नाते उन्हें बीसीसीआई ने पांच करोड़ देने की घोषणा की थी।
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इसे लेने से यह कह कर इंकार कर दिया कि वे अन्य सपोर्टिंग स्टाफ की तरह ढाई करोड़ ही लेंगे। इतनी बड़ी राशि का त्याग करने के लिए गज भर का कलेजा चाहिए।
सट्टा और गुटखे का विज्ञापन करने वाले सुनील गावस्कर,कपिल देव, विरेन्द्र सहवाग और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे क्रिकेटरों को राहुल द्रविड (Rahul Dravid) से सीखना चाहिए की पैसा ही सब कुछ नहीं है।