Site icon Navpradesh

Radhika Yadav Murder Case : राधिका मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा…बेटी की हत्या की थी 3 दिन पहले से प्लानिंग…दोस्त ने खोले राज़…देखें Video…

Sensational revelation in Radhika murder case

Radhika Yadav Murder Case

पिता लाए थे पिस्टल, भाई को भेजा बाहर, मां को अलग कमरे में रखा गया, राधिका की दोस्त ने किया खुलासा – परिवार ने मिलकर रचा था पूरा मर्डर प्लान

गुरुग्राम, 14 जुलाई| Radhika Yadav Murder Case :  टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में अब कहानी एक नया मोड़ ले चुकी है। उसकी करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह के बयान ने पुलिस जांच की दिशा ही बदल दी है।

हिमांशिका के मुताबिक, राधिका की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई, और इसमें उसके परिवार के कई सदस्य जानबूझकर शामिल थे। पिस्टल लाए थे पिता, भाई को भेजा गया बाहर – हत्या की स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी थी| तीन दिन पहले से बन रही थी योजना, मां को भी अलग कमरे में रोक कर रखा गया था|

वीडियो शौक बना झगड़े की वजह, परिवार के प्रतिबंधों से थी राधिका परेशान(Radhika Yadav Murder Case)

दोस्त हिमांशिका ने कहा – “राधिका को वीडियो बनाने का जुनून था, परिवार हमेशा रोकता था”

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली पोल, पिता के बयान से नहीं मिल रही गोलियों की दिशा

चार गोलियां सीने में सामने से मारी गईं, जबकि पिता ने कहा था – “पीठ से चलाई थी गोली”

‘राधिका की अकादमी थी ही नहीं’ – पुलिस का दावा

जहां एक ओर दोस्त कह रही थी कि राधिका ने बच्चों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था, वहीं पुलिस कह रही (Radhika Yadav Murder Case)है कि वह सिर्फ अलग-अलग कोर्ट बुक कर टेनिस सिखा रही थी

हत्या या ‘ऑनर’ का नाम लेकर छुपाई गई नफरत?

क्या ये मर्डर ‘सम्मान’ के नाम पर की गई साजिश थी? या फिर परिवार की असहजता ने एक बेटी की जिंदगी छीन ली?

Exit mobile version