Site icon Navpradesh

Radhika Kheda’s Resignation : CG कांग्रेस के राजीव भवन में खेड़ा का बखेड़ा अब दिया इस्तीफा…X पर ये लिखा…

Radhika Kheda's Resignation :

Radhika Kheda's Resignation :

रायपुर/नवप्रदेश। Radhika Kheda’s Resignation : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में राधिका खेड़ा का बखेड़ा आखिरकार परिणाम तक पहुँच गया है। राधिका खेड़ा ने अंततोगत्वा कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने X पर लिखा है कि, मैं अयोध्या में राम लला के दर्शन के विरोध की वजह से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुए घटनाक्रम में मुझे न्याय देने से इंकार कर दिया गया।

अपने इस्तीफे में राधिका खेड़ा ने लिखा है कि, आदिकाल से ये स्थापित सत्य है कि धर्म का साथ देने वालों का विरोध होता रहा है। हिरण्यकशिपु से लेकर रावण और कंस तक इसका उदाहरण हैं। वर्तमान में प्रभु श्री राम का नाम लेने वालों का कुछ लोग इसी तरह विरोध कर रहे हैं। हर हिंदू के लिए प्रभु श्री राम की जन्मस्थली पवित्रता के साथ बहुत मायने रखती है और राम लल्ला के दर्शन मात्र से जहां हर हिंदू अपना जीवन सफल मानता है। वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

https://twitter.com/Navpradesh/status/1786412893535158278

खुद को नहीं दिला पाई न्याय

राधिका ने आगे लिखा है कि, मैंने हमेशा ही दूसरों के न्याय के लिए हर मंच से लड़ाई लड़ी है। किंतु जब स्वयं के न्याय की बात आई तो पार्टी में मैंने स्वयं को हारा हुआ पाया। प्रभु श्री राम की भक्त व एक महिला होने के नाते मैं बेहद आहत हूं। बार- बार पार्टी के समस्त शीर्ष नेताओं को अवगत कराने के बाद भी जब मुझे न्याय नहीं मिला। इससे आहत होकर मैंने आज यह कदम उठाया है।’

Exit mobile version