Site icon Navpradesh

Rabi Crops : 16 लाख हेक्टेयर से अधिक में हुई रबी फसलों की बुवाई

Rabi Crops: Sowing of Rabi crops in more than 16 lakh hectares

Rabi Crops

रायपुर/नवप्रदेश। Rabi Crops : छत्तीसगढ़ राज्य में विभिन्न प्रकार की रबी फसलों की 16 लाख 35 हजार 720 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है, जो कि इस साल रबी सीजन के लिए निर्धारित लक्ष्य का 88 प्रतिशत है। इस साल 18 लाख 50 हजार हेक्टेयर रकबे में रबी फसल की बोनी का लक्ष्य निर्धारित है।

रबी सीजन के अंतर्गत 21 फरवरी तक अनाज की बोनी 4 लाख 40 हजार 470 हेक्टेयर में, दलहन की बोनी 7 लाख 88 हजार 390 हेक्टेयर में तथा तिलहन की बोनी 2 लाख 14 हजार 20 हेक्टेयर में हो चुकी है।

कृषि विभाग के अपर संचालक एस.सी. पदम ने बताया है कि अब तक राज्य में 2 लाख 25 हजार 420 हेक्टेयर में गेहूं, 93 हजार 10 हेक्टेयर में मक्का, 8 हजार 420 हेक्टेयर में जौ-ज्वार एवं अन्य फसलें तथा 1 लाख 1 हजार 430 हेक्टेयर में मोटे अनाज की बोनी (Rabi Crops) पूरी कर ली गई है।

दलहनी फसलों की बुआई

इस तरह दलहनी फसलों की बुआई 7 लाख 88 हजार 390 हेक्टेयर में हुई है, जिसमें चना की 3 लाख 85 हजार 980 हेक्टेयर में, मटर की 47 हजार 170 हेक्टेयर में, मसूर की 31 हजार 250 हेक्टेयर में, मूंग की 17 हजार 680 हेक्टेयर में, उड़द की 12 हजार 790 हेक्टेयर में, तिवड़ा की 2 लाख 65 हजार 520 हेक्टेयर में, कुल्थी की 21 हजार 790 हेक्टेयर में तथा अन्य दलहन फसलों की 6 हजार 690 हेक्टेयर में बुआई पूरी कर ली गई है, जोकि दलहन फसलों की बोनी के लिए निर्धारित लक्ष्य का 90 प्रतिशत है।  

तिलहनी फसलों की बुआई

इसी प्रकार (Rabi Crops) राज्य में 21 फरवरी की स्थिति में तिलहनी फसलों की बुआई 2 लाख 14 हजार 20 हेक्टेयर में हो चुकी है, जिसके अंतर्गत अलसी की बुआई 40 हजार 110 हेक्टेयर में, राई सरसों की 1 लाख 45 हजार 300 हेक्टेयर में, तिल की 1260 हेक्टेयर में, सूरजमुखी 3130 हेक्टेयर, कुसुम की 5540, मूंगफली की 18,220 तथा अन्य तिलहनी फसल की बोनी 460 हेक्टेयर में पूरी हो चुकी है, जो कि तिलहन फसलों की बोनी के लक्ष्य का 71 प्रतिशत है।  राज्य में गन्ने की बुआई 30 हजार 40 तथा साग-सब्जी की 1 लाख 62 हजार 800 हेक्टेयर में बुआई की जा चुकी है।

Exit mobile version