मुंबई/नवप्रदेश। अब सरकार क्वारंटाइन सेंंटर्स (quarantine centres) में चल रही हर गतिविधि पर नजर रखेगी। इन सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरे (cctv camera) लगाए जाएंगे।
साथ ही महिला पुलसकर्मियाें की तैनाती भी की जाएगी। ये व्यवस्था महाराष्ट्र (maharashtra) के क्वारंटाइन सेंटर्स (quarantine centres) में की जाएगी।
शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोनी की स्थिति को लेकर महाराष्ट्र (maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कलेक्टरों तथा संभागीय आयुक्तों के साथ बैठक की। इस बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टाेप भी मौजूद थे।
टोपे ने बताया कि अब राज्य के क्वारंटाइन सेंटर्स (qurantine centres) में सीसीटीवी कैमरे (cctv camera) लगाए जाएंगे और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
दरअसल यह फैसला पनवेल के क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के मद्देनजर लिया गया। इसके साथ ही महाराष्ट्र के हर गांव में कोविड दक्षता समिति स्थापित की जाएगी। टोपे ने बताया कि सरकार ने पनवेल के मामले को गंभीरता से लिया है।