Site icon Navpradesh

PWD Works Chhattisgarh : तय समय पर काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों पर लगेगी पेनाल्टी

PWD Works Chhattisgarh

PWD Works Chhattisgarh

समय-सीमा में काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों पर अब पेनाल्टी लगाने के साथ नोटिस जारी किया जाएगा। यह निर्देश लोक निर्माण विभाग (PWD Works Chhattisgarh) के सचिव डा. कमलप्रीत सिंह ने गुरुवार को नवा रायपुर स्थित निर्माण भवन में रायपुर और दुर्ग परिक्षेत्र के मुख्य अभियंताओं, अधीक्षण अभियंताओं व कार्यपालन अभियंताओं की बैठक में दिए। वे सड़क एवं भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

डा. सिंह ने अधिकारियों को फील्ड में जाकर निर्माण कार्यों की नियमित मानिटरिंग करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय बजट का सदुपयोग करते हुए जनता की सुविधा के लिए कार्यों में तेजी लाई जाए। सचिव ने विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और गति लाने ई-ऑफिस प्रणाली को पूरी तरह लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सड़क मरम्मत कार्यों (PWD Works Chhattisgarh) को दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने के आदेश दिए।

साथ ही कहा कि सड़कों की पेच रिपेयरिंग के बाद सतह स्मूथ और समतल होनी चाहिए। परफार्मेंस गारंटी वाली सड़कों का थर्ड पार्टी परीक्षण कराने और रिपोर्ट के अनुसार आवश्यक मरम्मत करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में रायपुर परिक्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि शंकर नगर-खम्हारडीह-कचना मार्ग का फोरलेन कार्य दिसंबर अंत तक पूरा हो जाएगा। दुर्ग परिक्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि बेमेतरा का 500 सीटर आडिटोरियम फरवरी 2026 और दुर्ग का 750 सीटर आडिटोरियम मई 2026 तक तैयार होगा (PWD Works Chhattisgarh)।

डा. सिंह ने गुढ़ियारी के शुक्रवारी बाजार से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच तक बनने वाले पहुंच मार्ग के लिए आगामी मार्च माह तक भू-अर्जन की कार्यवाही पूरा कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही शासकीय मेडिकल कालेज परिसर में बनने वाले भवनों के लिए जल्द निविदा करने को कहा। बैठक में प्रमुख अभियंता वीके भतपहरी, अपर सचिव एसएन श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता पीएम कश्यप, एनके जयंत और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Exit mobile version