Site icon Navpradesh

PV Sindhu : भारत के लिए प्राउड मोमेंट, सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब किया अपने नाम

PV Sindhu,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। भारत के लिए बहुत ही प्राउंट मोमेंट है। पीवी सिंधु नेसिंगापुर ओपन 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया (PV Sindhu) है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने फाइनल में चीन की वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से शिकस्त दी।

इससे पहले दुनिया नंबर-7 बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की गैर वरीय साइना कावाकामी को सीधे सेटों में हराया था। सिंधु ने सेमीफाइनल 21-15, 21-7 के अंतर से आसानी से जीत लिया था। जापानी स्टार कावाकामी (PV Sindhu) एक भी बार सिंधु पर भारी पड़ती नजर नहीं आईं।

सिंधु के लिए दुनिया की नंबर-11 रैंकिंग वांग जी यी को हराना इतना आसान नहीं था। तीन सेट तक चले मुकाबले में सिंधु ने जीत से आगाज (PV Sindhu) किया था।

उन्होंने पहले सेट में चीनी प्लेयर वांग को 21-9 से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद वांग ने वापसी की और 21-11 से दूसरे सेट जीतकर मैच बराबर कर दिया।

यहां से तीसरा सेट शुरू हुआ, जो काफी रोमांचक रहा। शुरुआती 8-10 पॉइंट तक दोनों प्लेयर के बीच बराबरी की जंग देखने को मिली। मगर पीवी सिंधु ने धीरे-धीरे मैच में पकड़ बनाई और 21-15 के अंतर से तीसरा सेट जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version