बसेल/नवप्रदेश। भारत की स्टार बैडमिंटन खलाड़ी पीवी सिंधु (pv sindhu) ने रविवार को इतिहास रच दिया (make history)। वे वल्र्ड बैडमिंटन (badminton) चैंपियनशिप में स्वर्ण (gold) जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। स्विट्जरलैंड के बसेल में हुए फाइनल मुकाबले में सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-7, 21-7 से हरा दिया।
गौरतलब है कि रविवार को सिंधु लगातार तीसरी बार वल्र्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही थीं। पिछले दो टूर्नामेंट में उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा था।
लेकिन इस बार सिंधु ने नोकोमी ओकुहारा को शिकस्त देकर गोल्ड अपने नाम किया। 2017 की वल्र्ड चैंपियन ओकुहारा पर सिंधु ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा और इस तरह सिंधु के पक्ष में मुकाबला एकतरफा रहा।