Site icon Navpradesh

सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में पेपर लीक के सनसनीखेज आरोपों के बीच बिगड़ी पुष्पा की प्रस्तुति

Pushpa's performance gets spoiled amidst sensational allegations of paper leak in 'Pushpa Impossible'

Pushpa's performance gets spoiled amidst sensational allegations

मुंबई । Pushpa’s performance gets spoiled amidst sensational allegations : सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अपनी भावनात्मक और सामाजिक रूप से प्रासंगिक कहानी के जरिए दर्शकों से गहरा जुड़ाव बनाए हुए है।

अब यह शो एक प्रेरणादायक नए अध्याय की ओर बढ़ रहा है, जहां पुष्पा (करुणा पांडे) अपने जीवन के एक परिवर्तनकारी मोड़ पर खड़ी है — अपने लंबे समय से संजोए कानून की पढ़ाई के सपने को साकार करने जा रही है। दृढ़ निश्चय और मेहनत के बल पर पुष्पा लॉ एंट्रेंस एग्जाम पास करती है और प्रोफेसर राजवीर शास्त्री (गौरव चोपड़ा) के नेतृत्व वाले प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में दाखिला लेती है।

हालिया एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि चॉल में आरव के जन्मदिन को लेकर उत्सव का माहौल है, जहां सभी निवासी मिलकर खुशी मना रहे हैं। पुष्पा भी इस खुशी में शामिल होती है और फिर अपने जीवन के सबसे अहम दिन के लिए निकलती है। लेकिन ठीक उसी वक्त दिलीप (जयेेश मोरे) उस व्यक्ति को लेकर आता है जिसने लॉ एंट्रेंस परीक्षा के पेपर चुराए थे। दिलीप का इरादा कादम्बरी (ब्रिंदा त्रिवेदी) को इस पेपर लीक के लिए जिम्मेदार ठहराने का होता है।

आगामी एपिसोड्स में कहानी नया मोड़ लेती है जब वही व्यक्ति पुष्पा पर झूठा आरोप लगाता है कि पेपर चुराने का निर्देश उसे पुष्पा ने ही दिया था। पड़ोसी हैरान और स्तब्ध रह जाते हैं। इसी दौरान प्रोफेसर शास्त्री, जो पुष्पा को प्रेजेंटेशन में मार्गदर्शन कर रहे थे, उसकी देरी जानने के लिए अचानक वहां पहुंचते हैं — और खुद को इस आरोपों की आंधी के बीच पाते हैं।

क्या यह मोड़ पुष्पा के कॉलेज के सपने को चकनाचूर कर देगा? या फिर उसका सच उस शोर से ज़्यादा बुलंद होगा?
पुष्पा की भूमिका निभा रहीं करुणा पांडे कहती हैं, “जब पुष्पा साहस के साथ अपने सपनों की ओर कदम बढ़ा रही होती है और अपनी नई राह बना रही होती है, तभी एक झूठा आरोप उसके पूरे परिश्रम को मिटाने के जोखिम के तौर पर सामने आता है। एक अभिनेता के रूप में इस मोड़ को निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण लेकिन उतना ही संतोषजनक भी है।

इसमें दिल टूटने का दर्द है, विश्वासघात है, बेबसी है, लेकिन साथ ही वह आंतरिक शक्ति भी है जिसे पुष्पा हमेशा थामे रहती है। यह झूठा आरोप उसके लिए और भी बड़ा झटका है क्योंकि यह तब आता है जब लोग पहली बार उसकी बुद्धिमत्ता और संकल्प को सम्मान दे रहे हैं। यह ट्रैक याद दिलाता है कि जिंदगी अक्सर अनचाहे इम्तिहान लेती है और हमें यह साबित करने का मौका देती है कि हम इन हालातों में कैसे डटे रह सकते हैं।”

Exit mobile version