Site icon Navpradesh

पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर मचा डाला भौकाल

मुंबई। Pushpa 2 created a stir on the opening day: अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2- द रूल’ आखिरकार रिलीज हो गई है और फिल्म का क्रेज जंगल की आग की तरह फैल रहा है! साल 2021 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा द राइज की रिलीज के तीन साल बाद पुष्पा 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म का लोगों ने भी दिल खोलकर वेलकम किया है. पुष्पा 2 को देखने के लिए सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भरे हुए नजर आ रेह हैं। ऑडियंस से भरे थिएटर्स की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वहीं सभी की निगाहें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी हैं. चलिए यहां जानते हैं पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी?

ओपनिंग डे पर ‘पुष्पा 2’ ने किया कितना कलेक्शन?
‘पुष्पा 2’ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन चुकी है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर तो लोगों ने ‘पुष्पा 2’ को मेगा ब्लॉकबस्टर तर डिक्लेयर कर दिया है. वैसे फिल्म रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ से ज्यादा कमा कर सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. ऐसे में ये फिल्म ओपनिंग डे पर इतिहास रचेगी और नए बेंच मार्च भी सेट कर देगी. इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के अब तक के आंकड़े आ गए हैं।
पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग में ही जड़ दिया था शतक
बता दें कि पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग में भी सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में 91.24 करोड़ की कमाई की थी। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ पुष्पा 2 ने 105.67 करोड़ कमा लिए हैं।

अल्लू अर्जुन की सबसे बड़ी ओपनर बनेगी ये फिल्म
अल्लू अर्जुन की ये फिल्म सारे रिकॉर्ड तोडऩे को तैयार है. ये फिल्म अल्लू के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी। गौरतलब है कि ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा का रिकॉर्ड भी ये फिल्म आज तोड़ देगी। पुष्पा ने रिलीज के पहले दिन 45.78 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं 10 बजे तक पुष्पा 2 ने 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. रात तक को ये फिल्म भौकाल मचा देगी।

Exit mobile version