नवप्रदेश । मंगलवार रात को भारतीय सुरक्षाबल जवानों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकीसंगठन के टॉप कमांडर सहित तीन अन्य आतंकियों को ढेर (Pulwama Encounter) कर दिया ।
बीते आधी रात को हुए पुलवामा में मुठभेड़ (Pulwama Encounter) के दौरान भारतीय सुरक्षाबल जवानों को बड़ी कामयाबी मिली । मुठभेड़ में जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन के टॉप कमांडर एजाज़ उर्फ अबु हुरैरा सहित तीन आतबकियों को मार गिराया।
कश्मीर आई.जी. विजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार यह एनकाउंटर (Pulwama Encounter) ऑपेरशन को भारतीय सुरक्षाबल के जवानों और कश्मीर पुलिस बल ने संयुक्त रूप से किया है ।
आई.जी. विजय कुमार ने बताया कि मारे गए चार पाकिस्तानियों में से एक आतंकी संगठन लशक-ए-तैयबा का टॉप कमांडर अबु हुरैरा है । बाकी 2 मारे गए स्थानीय आतंकी है। विजय कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों को मुबारकबाद दी।
अधिक जानकारी के अनुसार पुलवामा के कस्बे में तीनों आतंकी अपने स्थानीय मुखबिर से मिलने आए हुए थे। वापसी के दौरान घेराबंदी तोड़ भागने के मकसद ने आतंकियों ने मंगलवार की आधी रात को पुलवामा में गोलियों की गूंज चालू कर दी । जिसके जवाबी कार्यवाही में भारतीय जवानों द्वारा बुधवार सुबह तक हुई इस मुठभेड़ (Pulwama Encounter) का अंत करते हुए तीनो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया ।
कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल जवानों को आतंकियों की आने की खबर मिलने के बाद घेराबंदी की गई थी। जिसे तोड़ कर भागने की कोसिस के दौरान हुई मुठभेड़ के दौरान सभी का खात्मा कर दिया गया।
रेलवे ट्रैक उड़ाने का था मुख्य उद्देश्य
मंगलवार की ही रात को आतंकियों द्वारा काजीगुंड इलाके के रेलवे ट्रैक को आई.ई.डी. ब्लास्ट कर उड़ाने की कोसिस की गई थी ।
सुरक्षाबल जवानों द्वारा समय रहते आई.ई.डी. बरामद कर ब्लास्ट की वारदात को नाकाम कर दिया । रेलवे ट्रैक के पास चिनार के पेड़ के नीचे छिपाया गया था आई.ई.डी.।
छेत्रिय पुलिस बल एवं अर्थसैनिक बल के जवानों द्वारा आई.ई.डी. के पाए जाने की ख़बर बम निरोधक दस्ते को देकर , उनके द्वारा उसके नकारा बना दिया गया ।