राजनांदगांव, नवप्रदेश। कलेक्टर के निर्देशन और मार्गदर्शन में एसडीएम कार्यालय राजनांदगांव में जनदर्शन कार्यक्रम (जन चौपाल) के तहत जन सुनवाई प्रारंभ किया गया। एसडीएम अरुण वर्मा एवं तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता अपनी राजस्व टीम नायब तहसीलदार श्री कुलदीप ठाकुर एवं वर्षा तिवारी के साथ संयुक्त रूप से बैठकर आम जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना।
समस्याओं के समाधान हेतु सभी पटवारियों की भी उपस्थिति सुनिश्चित की गई थी। आवेदनों के निराकरण हेतु पटवारियों को शिविर स्थल में समक्ष बुलवाकर त्वरित निराकरण की कार्यवाही भी की गई। आज जनदर्शन में राजस्व विभाग के 33 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 17 का त्वरित निराकरण किया गया। शेष में निराकरण हेतु समय तय किया गया।
इसी प्रकार उपतहसील घुमका में नायब तहसीलदार chitesh देवांगन ने तहसील कार्यालय में जन चौपाल का आयोजन किया जिसमे प्राप्त 4 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।
जनदर्शन के दौरान एसडीएम अरुण वर्मा एवं तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने क्षेत्र के 14 किसानों को किसान किताब का भी वितरण किया अपने हाथो से किया।
किसानों ने बताया की 90 दिन में होने वाला नामांतरण की कार्यवाही 20 से 25 दिनों में हो हो गया और तत्काल किसान किताब भी मिल रहा है जिससे किसानों ने खुशी जाहिर कर शासन प्रशासन का आभार व्यक्त की।
एसडीएम अरुण वर्मा ने बताया की कलेक्टर महोदय के निर्देशन में प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक एसडीएम कार्यालय में एवं उपतहसील घुमका में जन चौपाल का आयोजन होगा।