Site icon Navpradesh

PUBG Murder Case : बेटे ने मिटाए मोबाइल से पूरे सबूत, पुलिस को कॉल डिटेल और चैट्स मिले डिलीट

PUBG Murder Case,

लखनऊ, नवप्रदेश। लखनऊ में PUBG हत्याकांड में एक के बाद एक अब नए खुलासे हो (PUBG Murder Case) रहे हैं। अब नया खुलासा मृतिका के फोन से जुड़ा हुआ है। 7 जुन को जब साधना का शव पुलिस ने घर से बाहर निकाला तब पुलिस ने साधन का मोबाइल भी अपने कब्जे (PUBG Murder Case) में ले लिया था।

जब मोबाइल को खंगाला गया तो साधना के मोबाइल से पूरी कॉल डिटेल और चैट्स डिलीट पाए गए। एक तरह से साधना का मोबाइल पूरा खाली पाया गया। इस मोबाइल के जरिए पुलिस उस शख्स तक पहुंचना (PUBG Murder Case) चाहती थी।

जिसके कारण नाबालिक ने बताया था कि आए दिन मम्मी पापा में झगड़ा होता था, लेकिन साधना का मोबाइल पूरा खाली पाया गया।

आशंका जताई जा रही है कि साधना की हत्या की साजिश रचने वाला शख्स आरोपी बेटे से वॉट्सऐप कॉल पर बात कर रहा था। उसे पता था कि इस कॉल की डिटेल नहीं मिल सकती है।

हालांकि, फोन हाथ लगने पर वॉट्सऐप के कॉल लॉग में पता चल सकता है। इसलिए उसके कहने पर बेटे ने उस दिन सुबह से लेकर रात तक का पूरा डेटा ही डिलीट कर दिया।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version