Site icon Navpradesh

रवि शंकर विवि के आनलाइन ठेके को रद्द करने दिया ज्ञापन

रायपुर । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला के नेतृत्व में पंडित रविशकर शुक्ल वि वि के रजिस्ट्रार गिरीश कांत पांडेय को ज्ञापन सौंपा और बताया कि रविवि के नए सत्र का एडमिशन 1 जून से प्रारम्भ हो रहा है विवि द्वारा पूर्व में भी ऑनलाइन एडमिशन का प्रयोग किया गया था जो पूरी तरह से फेल हो गया था जिसके बाद पुन: कालेजों में ऑफलाइन एडमिशन चालू किया गया, इस ऑनलाइन प्रक्रिया में बहुत सी खामियां और त्रुटियां होती है जिसका खामियाजा भविष्य में छात्रों को ही भुगतान पड़ता है, ग्रामीण अंचल के छात्र विशेष तौर पर इस ऑनलाइन भर्ती से प्रताडि़त होते है और मानसिक तनाव का सामना करते हैं अतएव महोदय आपसे निवेदन है कि ऑनलाइन प्रणाली के साथ साथ इस वर्ष ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी छात्रों को दी जावे एवं अगले सत्र से ऑनलाइन की खामियों को दूर करके सुचारू रूप से इसे जारी किया जावे। रविवि के द्वारा वर्तमान में जिस कंपनी को छात्रों के मार्कशीट एवं विवि के ऑनलाइन कार्यो का ठेका भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित(आदर्श नगर कांके रोड राँची)दिया गया है वह छात्रों के अहित में कार्य कर रहा है एवं ऑनलाइन की प्रक्रिया में पूरी तरहा विफ़ल है समय मे छात्रों की न ही मार्कशीट मिलती है और ना ही समय पर काम होता है ऑनलाइन कंपनी द्वारा कॉल सेंटर बैठाएं हुए कर्मचारी अभद्र है एवं छात्रों से दुर्भाग्यपूर्ण व्यव्हार करते है अतिशीघ्र ऑनलाइन कंपनी का टेंडर निरस्त किया जावे एवं भविष्य में पुन: निविदा निकाल कर दूसरे कंपनी को ठेका दिया जावे।
छात्रों की मांग नही माने जाने पर हम हर स्तर पर संघर्ष हेतु बाध्य रहेंगे।
इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शांतनु झा जिला सचिव शुभम पांडेय सूरज साहू मो नूर अली देव शर्मा मौजूद थे।

Exit mobile version