PSSSB Junior Auditor Notification : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने ग्रुप ‘बी’ श्रेणी के अंतर्गत 368 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए विज्ञापन संख्या 05/2025 जारी की गई है।
इन पदों में सीनियर असिस्टेंट, जूनियर ऑडिटर, जिला कोषाध्यक्ष, कोषागार अधिकारी, उप-मंडल अधिकारी (सिविल) और अनुभाग अधिकारी (सिविल एवं विद्युत) जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। उम्मीदवार PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन(PSSSB Junior Auditor Notification) कर सकते हैं।
रिक्तियां और योग्यता
वरिष्ठ सहायक – 245 पद : स्नातक डिग्री, 120 घंटे का आईटी कोर्स और टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य।
कनिष्ठ लेखा परीक्षक (स्थानीय लेखा परीक्षा) – 62 पद : बी.कॉम या एम.कॉम।
कनिष्ठ लेखा परीक्षक (कोषागार एवं लेखा) – 14 पद : बी.कॉम/एम.कॉम और अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट।
जिला कोषाध्यक्ष – 1 पद : ग्रेजुएट।
कोषागार अधिकारी – 36 पद : ग्रेजुएट।
उप-मंडल अधिकारी (सिविल) – 2 पद : बीई/बीटेक (सिविल) या अनुभव सहित डिप्लोमा।
अनुभाग अधिकारी (सिविल) – 4 पद : डिप्लोमा/डिग्री (सिविल इंजीनियरिंग)।
अनुभाग अधिकारी (विद्युत) – 3 पद : डिप्लोमा/डिग्री (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)।
आयु सीमा
सामान्य श्रेणी: 37 वर्ष
SC/BC (पंजाब): 42 वर्ष
सरकारी कर्मचारी: 45 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक: अधिकतम 45 वर्ष (सेवा वर्ष घटाकर +3 वर्ष)
दिव्यांगजन (पंजाब निवासी): 47 वर्ष
विधवा/तलाकशुदा/अन्य महिलाएं: 40 वर्ष तक
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कुछ पदों पर कौशल परीक्षण(PSSSB Junior Auditor Notification) के आधार पर होगा। सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के बाद अंतिम मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
नया पंजीकरण करें।
आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
फॉर्म सबमिट करें और पुष्टिकरण पेज का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।