Site icon Navpradesh

Promotion ke Liye : प्रमोशन से पहले काउंसलिंग, DEO ने सभी BEO को जारी किए ये निर्देश

Promotion Breaking: Counseling before promotion... DEO issued these instructions to all BEOs

Promotion Breaking

सरगुजा/नवप्रदेश। Promotion ke Liye : सरगुजा में सहायक शिक्षकों का प्रमोशन शुरू होने वाला है। इससे पहले काउंसिलिंग होगी, जिसके लिए सरगुजा डीईओ ने सभी बीईओ को निर्देश जारी कर दिए हैं।

जारी निर्देश के मुताबिक कल से प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। पहले शिक्षक विहीन और एकल शिक्षकीय विद्यालयों के लिए काउंसिलिंग होगा। ये काउंसिलिंग 30 नवंबर को होगी। वहीं 25 नवंबर को ई संवर्ग के खाली पदों पर काउंसिलिंग की जायेगी। वहीं 26, 28 और 29 नवंबर को टी संवर्ग के खाली पदों के लिए काउंसिलिंग की जायेगी। डीईओ ने स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षक विहीन व एकल शिक्षकीय विद्यालयों में वरिष्ठता के आधार पर ई व टी संवर्ग के पुरूष (दिव्यांग को छोड़कर) काउंसिलिंग की जायेगी।

आपको बता दें कि सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संयोजक शिव मिश्रा की अगुवाई में जल्द प्रमोशन को लेकर पिछले दिनों ज्ञापन सौंपा गया था, जिसके बाद अब विभाग ने काउंसिलिंग शुरू की है। छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन का प्रयास के बाद अब विभाग ने फिर से सक्रियता दिखायी है और सरगुजा जिले में काउंसलिंग का आदेश हुआ जारी (Promotion ke Liye) कर दिया गया है।

Exit mobile version