रायपुर/नवप्रदेश। Promotion in PRD : जनसपर्क विभाग में प्रमोशन हुआ है। हीरालाल देवांगन को संयुक्त संचालक के पद पदोन्नत किया गया है। उप संचालक से संयुक्त संचालक पदोन्नत होने के साथ-साथ उन्हें छत्तीसगढ़ संवाद का जीएम बनाया गयाहै।
वहीं दो सहायक संचालक को उप संचालक के पद पर पदोन्नति के साथ नयी पोस्टिंग मिली है। निलिमा अग्रवाल को जनसंपर्क कार्यालय कोरबा और साधराम लहरे दुर्ग में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।