आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड़ में रायपुर पुलिस, एएसपी. ने बैठक लेकर अनाधिकृत वाहनों में लगे पदनाम पट्टिका/सायरन हुटर/ब्लैक व फिल्म पर कार्यवाही के निर्देश दिये थे।
रायपुर/नवप्रदेश। Proceedings Continue Under The Code Of Conduct : लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होते ही शहर के तमाम हिस्सों में विज्ञापन बोर्ड और बैनर पोस्टर हटाया जा रहा है लेकिन अभी एयरपोर्ट परिसर में कवायद शुरू नहीं की जा सकी है। तमाम पेट्रोल पंपों से केंद्रीय योजनाओं के विज्ञापन बोर्ड हटा लिए गए हैं वहीं एयरपोर्ट परिसर में अभी भी पोस्टर व स्लोगन लगे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक आचार संहिता लगने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित कमेटी द्वारा सडक़ों, पंपों व दूसरे सार्वजनिक स्थलों से बैनर- पोस्टर, विज्ञापन बोर्ड हटाने अभियान शुरू कर दिया गया है। एयरपोर्ट परिसर में सामने आई तस्वीर में साफ है कि अभी भी विज्ञापन बोर्ड लगे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है, विज्ञापन बोर्ड व प्रचार प्रसार संबंधी सभी तरह की सामग्री हटाने निर्देश है।
अगर एयरपोर्ट में विज्ञापन बोर्ड, पोस्टर नहीं हटाए गए हैं तो प्रबंधन को इस संबंध में सूचित किया जाएगा। एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर ने बताया, अभी सभी पंपों में अभियान चलाकर सभी तरह के विज्ञापन बोर्ड हटाए गए हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद सभी सार्वजनिक स्थलों से विज्ञापन बोर्ड हटाना अनिवार्य है। स्थिति अनुसार एयरपोर्ट प्रबंधन को आगे सूचित करके विज्ञापन बोर्ड और दूसरी प्रचार सामग्री हटाने कहा जाएगा।