दंतेवाड़ा। Prize distribution at Vishwabharati Nursing Institute: विश्वभारती नर्सिंग इंस्टीट्यूट, मोखपाल,दंतेवाड़ा में खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ के क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित की गई थी। इसमें आज पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः स्वर्ण,रजत एवं कांस्य पदकों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चैतराम अटामी एवं अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले में विश्वभारती नर्सिंग कॉलेज की स्थापना से ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिला है।
साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि दंतेवाड़ा जिले में अब एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो चुकी है, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुंजाम, जनप्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के निदेशक मानस मिश्रा ने सभी अतिथियों, गणमान्य नागरिकों एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रायोजक निकाय के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्रा ने भी संस्थान के प्रयासों की सराहना की एवं भविष्य में जिले में स्वास्थ्य शिक्षा के और विस्तार की बात कही।